प्रतीक्षा बस स्टैंड अब जाना जाएगा चिकटराज बस स्टैंड के नाम से
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बीजापुर। नगरपालिका परिषद की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने की। बैठक में नगरपालिका की ओर निर्मित बस स्टैंड का सर्वसम्मति से नामकरण किया गया। बता दें कि पहले बस स्टैंड प्रतीक्षा बस स्टैंड के नाम से जाना जाता था। नगर पालिक परिषद ने बस स्टैंड का नाम बदलकर चिकटराज बस स्टैंड कर दिया है। परिषद की बैठक में पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर,वरिष्ठ पार्षद प्रवीण डोंगरे, घासीराम नाग,कलाम खान,साहिल तिग्गा, कविता यादव,दीप्ति पांडेय,ललिता झाड़ी के अलावा नगरपालिका सीएमओ पवन मेरिया और पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।