देश में 93 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 135715 की मौत
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आए और 492 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43,082 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 93.09 लाख हो गया। नए मामलों के साथ सक्रिय मामले 3211 बढ़े और यह संख्या 4.55 लाख हो गई। इस दौरान 39,379 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 87.18 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 492 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.89 प्रतिशत और रिकवरी दर 93.65 हो गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है।