Video: स्कूल,कॉलेज बंद ऐसे में आंगनबाड़ी केद्रों को खोलने का निर्णय गलत : गीता बाघ
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के शासन के निर्णय का विरोध किया है। मंगलवार को संघ की जिलाध्यक्ष गीता बाघ ने कहा कि जब पूरे देश में स्कूल,कॉलेज बंद है। ऐसे में आंगनबाडी खोलना गलत निर्णय है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की बहुत ज्यादा संभावना बलवती हो जाएगी। छोटे-छोटे बच्चे,जो केंद्र में आएंगे उनको सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना मुश्किल होगा। इससे वायरस का फैलने का कारण बन सकता है। गीता बाघ ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस फैसले पर फिर से विचार करें। वही पहले की भांति जैसे सूखा राशन वितरण किया जा रहा था उस निर्णय को ही लागू रहने दिया जाए।