महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा स्थल के निर्माण के लिए महापौर ने दिए 80 हजार
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। अखिल भारती महर्षि वाल्मीकि समाज की मांग पर शुक्रवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्टील रेलिंग का चबूतरा निर्माण करने महापौर निधि से 80 हजार रुपए प्रदान की। इस दौरान समाज का उपाध्यक्ष शुभम गोईर, सदस्य आनंद करोसिया,संतोष श्यामसुखा,किरण गोईर,नितिन करोसिया, कपिल गोइर,विनय म्हरोलिया,उमेश करोसिया के अलावा निहाल करोलिया मौजूद थे। इस मौके पर महापौर बाकलीवाल ने कहा दुर्ग का प्रथम नागरिक होने के कारण मेरा हर धर्म समुदाय की भावनाओं का सम्मान आदर करना दायित्व है। मेरा सौभाग्य है की सिद्धार्थ नगर में शहर का पहला महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने चबूतरा निर्माण में अपनी भागीदारी निभा रहा हूं। उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज के लोग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं।