दरोगा को तत्काल प्रभाव से आयुक्त ने किया निलंबित
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के सफाई दरोगा प्रताप सोनी को निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने निलंबित कर दिया है। सफाई दरोगा प्रताप कुमार सोनी को शासकीय रसीद बुक दी गई थी। इसके संबंध में इन्हें नोटिस जारी किया गया था। साथ ही इनके विरुद्ध इनकी अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। प्रताप सोनी अपना जवाब देने के स्थान पर आयुक्त बर्मन से हुज्जत की। इससे नाराज आयुक्त ने उसे निलंबित कर दिया। आयुक्त बर्मन ने रसीद बुक से वसूली और गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुये सोनी को नोटिस जारी किया था। सोनी को इन दोनों का जवाब आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर देना था। लेकिन उसने आयुक्त से इस संबंध में बहस की। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में प्रताप सोनी मुख्यालय जलगृह विभाग रहेगा।