पुलिस अधीक्षक ने किया रक्षित आरक्षी केंद्र बालोद का निरीक्षण
/ भिन्न छत्तीसगढ़
गुंडरदेही। बालोद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने सोमवार को रक्षित आरक्षी केंद्र बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक बालोद ने किट परेड का निरीक्षण, वाहन शाखा,स्टोर शाखा,शस्त्रागार, तकनीकी गजट के निरीक्षण पश्चात बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। निरीक्षण के दौरान रक्षित केंद्र की साफ-सफाई, साज-सज्जा उच्च दर्जे की पाई गई। सभी शाखाओं का कार्य संतोषजनक पाया गया।
शब्बीर रिजवी की रिपोर्ट