मुख्यमार्ग में अचानक आया भालू, लोगों में मची अफरा तरफी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। नरहरपुर नगर पंचायत में शनिवार की रात करीब 7 बजे अचानक आ धमके भालू ने लोगों को दहशत में डाल दिया और इससे अफरा तरफी मच गई। लोग भालू के आगे पीछे दौड़ते नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर मुख्य मार्ग जहाँ लोगों की आवाजाही रहती है 16 नवम्बर की देर शाम करीब 7 बजे एक भालू के अचानक एंट्री ने लोगों को दहशत में डाल दिया, जो कि एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बाद में लोगों की भीड़ को देखते हुए व शोर शराबा को सुनकर भालू वहाँ से भाग निकला।