कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कर सुरक्षित रहे : सुमित जैन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे नगरीय निकाय में 22 सितंबर से 10 दिनों तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। सभी दुकानों एवं अन्य जगहों को बंद किया गया है, जिससे संक्रमण की चैन को रोका जा सके। धमतरी व्यापारी संघ, चेम्बर एवं आम नागरिकों के साथ कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने मीटिंग कर 10 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन करने का निर्णय लिया है। जैन युवा संघ के प्रदेश सचिव और कांग्रेस शहर महामंत्री सुमित जैन ने कहा कि निश्चित ही यह निर्णय शहर के हित में लिया गया है। इस फैसले से संक्रमण की रफ्तार कम होगी। हाल में ही संक्रमण की रफ्तार अत्यधिक तेज हो गई है, जिससे रोजाना 50 से 100 संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। लिए गए फैसले से कोरोना वायरस का फैलाव कम होगा। सुमित जैन ने लोगों से अपील की है कि इस निर्णय को सभी लोग गंभीरता से ले और इसे सफल बनाए। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले, आवश्यक कार्य के लिए निकलना पड़े तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें। आप सभी लोगों के सहयोग से निश्चित ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता हैं।