छात्रों को शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए राजीव गांधी कक्षा शुरू
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कवर्धा। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिले के ग्राम बम्हनी से एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की पहल "डर से दूर, शिक्षा के पास" राजीव गांधी कक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोविड 19 की इस महामारी में छात्रों के भविष्य को संवारने में एनएसयूआई हर कदम पर साथ खड़ी हैं, के साथ गांव में बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा एनएसयूआई ने ली। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी के नेतृत्व में शुक्रवार से स्कूल के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एंव कोविड महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया। जिला उपाध्यक्ष शितेष ने बताया कि यह कक्षा निरंतर जारी रहेगी। जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता। इस दौरान एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कौशिक, पीजी कॉलेज अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, जयप्रकाश कौशिक, नरेंद्र कौशिक, आईटी सेल सचिव गणेश यादव, तारेंद्र कौशिक एवं अन्य साथियों का सहयोग रहा।