दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन हावड़ा-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन हावड़ा-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी। रेलवे के मुताबिक 21 और 28 अगस्त को हावड़ा से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन,हावड़ा स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से छूटेगी। यह ट्रेन 22 और 29 अगस्त को सुबह 06.35 बजे छूटेगी। यह गाड़ी हावड़ा और राउरकेला स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।