शिव सेना ने लिखा सीएम को पत्र, किसानों की जमीन का जल्द दर्ज हो ऑनलाईन रिकॉर्ड
/ भिन्न छत्तीसगढ़
सूरजपुर। किसानों की मांग को लेकर शिव सेना की ओर से आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है और किसानों को शासकीय योजनाओं से वंचित रखने की साजिश रचने वाले पर ठोस से ठोस कार्यवाही की माँग की है। महिला सेना की जिला सचिव रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि शासन द्वारा यह निर्देश जारी कर दिया गया कि जिन किसानों का जमीन ऑनलाईन हैं, उन्हीं किसानों को लाभ दिया जायेगा। शिव सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और कहा कि प्रदेश के अधिकांश किसानों का जमीन का रिकॉर्ड हल्का के पटवारी ने अब तक ऑनलाईन दर्ज नहीं किया है, जिसके कारण प्रदेश के अन्नदाता किसानों को शासकीय सेवा सहकारी समिति से खाद/बीज/नगद कर्ज नहीं मिल पा रहा है। सेवा सहकारी समिति के प्रबंधन द्वारा बी वन जमीन का नकल कापी मांग की जा रही। 15 जून से फसल बोनी कार्य शुरू हो जाती। किसान मई माह मे ही शासकीय सोसाइटी से खाद बीज का उठाव कर लेता है ताकि खाद बीच के लिए दर दर न भटकना पड़े।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि तत्काल कलेक्टर को आदेश दे की वे तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दे की हल्का के पटवारी तत्काल अपने मुख्यालय मे रहकर उन तमाम किसानों जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाईन दर्ज करें ताकि प्रदेश के हर किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
महिला सेना के रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि किसान हित की मांग को देखते हुए तत्काल यह मांग को पूरा किया जाए ताकि किसानों को सोसायटी बैंक व पटवारी का चक्कर न काटना पड़े।