समाजसेवी बाबा आमटे की पोती शीतल ने जहर का इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी
/ भिन्न राष्ट्रीय
चंद्रपुर। वरिष्ठ सामाजिक सेविका डॉ. शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। अभी सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाया है। डॉ. शीतल आमटे प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.बाबा आमटे की पोती थीं। शीतल आमटे करजगी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। शीतल ने चंद्रपुर जिले में अपने निवास आनंदवन में आत्महत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाबा आमटे की पोती शीतल भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, विकलांगता विशेषज्ञ और सामाजिक उद्यमी थीं। वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डाक्टरों ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया, शीतल ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके जान दे दी है। डॉ.शीतल आमटे को जनवरी 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2016' के रूप में चुना गया था। वो आनंदवन के महारोगी सेवा समिति सीईओ थीं।