लाॅक डाउन के बीच ग्राम रिमजी में गूंजेगीं शहनाई, सिर्फ 5 होंगे बाराती
/ भिन्न छत्तीसगढ़
महासमुंद। जिले के सरायपाली ब्लाक के ग्राम रिमजी में लाॅक डाउन के बीच शहनाई गूंजेंगी। वर पक्ष के आवेदन के बाद एसडीएम ने शादी के लिए पांच शर्तों का पालन करने के साथ अनुमति दी है। इसके तहत बारात में सिर्फ पांच लोग ही जा पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रिमजी निवासी विनोद कुमार पटेल के छोटे भाई जयकृष्ण की शादी 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तय हुई थी। इसके लिए विनोद कुमार ने कुछ दिन पहले शादी के लिए अनुमति मांगी थी। एसडीएम ने परिस्थितियों को देखते हुए कुछ शर्तों पर अनुमति दी है। इसके तहत कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन के निर्देर्शों का पालन किया जाए। दो या दो से अधिक व्यक्ति होने पर एक-दो मीटर की दूरी में रहकर कार्य किया जाएगा। खानपान के सामान अपने साथ रखेंगे और किसी ठेला या होटल में नहीं रूकेंगे। समय-समय पर सेनिटाइजर व मास्क का उपयोग करेंगे। बारात में अधिकतम पांच लोग ही शामिल होंगे और घर में दस से अधिक लोग उपस्थित नहीं होंगे। इन शर्तों का उल्लंघन होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।