प्रदेश के सात डिप्टी कलेक्टरों को आईएएस अवार्ड से नवाजा गया
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश के सात डिप्टी कलेक्टर को आईएएस अवार्ड से नवाजा गया है। बता दें कि डीपीसी के बाद प्रोसेडिंग के लिए राज्य शासन से सहमति मांगी गई है। शासन की सहमति के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो प्रक्रिया पूर्ण होते ही औपचारिक रूप से सारे चयनित डिप्टी कलेक्टर आईएएस अवार्ड से नवाज़े जाएंगे। लेकिन तीन सीनियर डिप्टी कलेक्टरों का मामला इस बार भी अटक गया है। जिन डिप्टी कलेक्टरों की आईएएस अवार्ड के लिए डीपीसी हुई है। उनमें जयश्री जैन, फरिया आलम सिद्दीकी, चंदन त्रिपाठी, प्रियंका महोबिया, दीपक कुमार अग्रवाल, रोक्तिमा यादव और तुलिका प्रजापति का नाम शामिल हैं। दो दिन पहले ही इन सभी अफसरों की डीपीसी हुई थी।