सुरक्षा बलों ने किया दो आईईडी बरामद, मौके पर किया डिफ्यूज
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। जिला पुलिस बल और बीएसएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए दो आईईडी को टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा थानांतर्गत बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान ग्राम डूटागांव और गुड़ेबेडा के बीच टीम पहुंची थी। उसी वक्त सड़क मार्ग के किनारे पर टीम को वायर दिखाई पड़ा। सर्च करने पर नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने छुपा कर रखे दो आईईडी बम मिला। इसे पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है और इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क मार्ग में मिले वायर के बाद टीम लगातार सर्च कर रही थी। इसके लिए टीम ने डॉग स्क्वायर्ड की भी मदद ली और टीम ने दो बम बरामद किये।
वर्जन
जिला पुलिस बल और बीएसएफ की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। इसी दौरान दो आईईडी को टीम ने बरामद किए, जिसे मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है।
उमेश पाटिल, थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा