सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को परिलक्षित करता है बजट : कोको पाढ़ी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांतों को परिलक्षित करने वाला बताया है। कोको पाढ़ी ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों कर्मचारियों सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट सरकार का एक विजनरी डॉक्यूमेंट होता है। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल, नवीन महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, नए छात्रावासों की स्थापना, रूलर इंड्रस्ट्रीयल पार्क की स्थापना, छत्तीसगढ़ के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सी-मार्ट, व्यवसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने के लिए चार नए बोर्डों का गठन, भूमिहीन कृषकों के लिए नवीन न्याय योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना, कन्या छात्रावासों के लिए महिला होमगार्ड के पदों का सृजन, असंगठित श्रमिकों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प सेंटर, छत्तीसगढ़ सरकार के विजन को दशार्ते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु समर्पित है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ को नई दिशा देने वाला है, जो आने वाले वर्षों में मील का पत्थर साबित होगा।