हृदय में तकलीफ के कारण संजय राउत अस्पताल में भर्ती
/ भिन्न राष्ट्रीय
मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को हृदय में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि वे पहले से हृदय संबंधित रोग से जूझ रहे हैं और कुछ दिन पहले ही डॉक्टर ने उनका एंजियोप्लास्टी किया था।
इस बार भी हृदय में तकलीफ होने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं और डॉक्टर ने एक बार फिर से उन्हें एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.मैथ्यू उनका इलाज करेंगे। बता दें कि संजय राउत शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता होने के साथ ही पार्टी के राज्यसभा सांसद भी हैं। उन्हें उद्धव ठाकरे का बेहद खास माना जाता है। वह राज्य की हर समस्या को प्रमुखता से उठाने वालों में शुमार हैं। संजय राउत इन दिनों मुंबई की फिल्म सिटी को यूपी ले जाने के मामले से लेकर लव जिहाद और अभिनेत्री कंगना रणौत से हुई जुबानी जंग की वजह से चर्चा में हैं।