सैलून और ब्यूटी पार्लर अब सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे,कटघोरा क्षेत्र की दुकानों को नहीं दी गई अनुमति
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोरबा। प्रशासन ने अब सैलून व ब्यूटी पार्लर को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 2 बजे तक दुकान खोली जा सकेगी। कटघोरा क्षेत्र की दुकानों को अभी अनुमति नहीं दी गई है। सैलून व ब्यूटी पार्लर के संचालकों को सेवा प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी का रजिस्टर में ब्यौरा संधारित करना होगा ।इसमें पूरा नाम पता व मोबाइल नंबर शामिल रहेगा। किसी भी व्यक्ति पर उपयोग की गई वस्तु का दोबारा अन्य व्यक्ति पर उपयोग किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। संक्रमण के बचाव के लिए मास्क,ग्लब्स,सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। एक व्यक्ति पर उपयोग किए गए तौलिए,कपड़ा का बिना धोए किसी अन्य व्यक्ति पर उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।प्रत्येक व्यक्ति के बैठने के पूर्व संबंधित कुर्सी टेबल व अन्य सभी सामग्रियों का उपयोग उपरांत सैनिटाइज करना होगा। दुकान से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल के निस्तारण की जिम्मेदारी संचालक की होगी। सर्दी ,खांसी, बुखार सांस में तकलीफ आदि से पीड़ित व्यक्ति को सेवाएं प्रदान नहीं किया जा सकेगा। इन बिंदुओं के उल्लंघन पर प्रशासन दुकान बंद करा देगी।