एसपी ने सुनी अधिकारी और कर्मचारियों की समस्या, दिए सुझाव
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोंडागांव। पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों में बढ़ते अवसाद एवं मानसिक तनाव के संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा स्पंदन अभियान प्रारम्भ किया गया है। स्पंदन अभियान के तहत कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शनिवार को थाना फरसगांव गांव में सभी अधिकारी और कर्मचारी की समस्या सुनी। थाने के सभी अधिकारी,कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत उनके द्वारा कि गई, उनकी समस्याएं सुनी व पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने तनाव प्रबंधन,कार्यशैली में विकास के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने की समझाइश दी।
सभी परिस्थिति में स्वयं को तनाव मुक्त दिनचर्या बनाये रखने कहा। किसी भी जटिल परिस्थिति में अनुशासन के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समाधान के संबंध में मित्रवत आवश्यक मार्गदर्शन लेने कहा।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल अमित पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चंद्रा, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण सिंह पोटाई, थाना प्रभारी फरसगांव विनोद साहू एवं थाना फरसगांव के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।