दिल्ली बॉर्डर में बवाल, किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू
/ भिन्न राष्ट्रीय
रायपुर/नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की मंगलवार को ट्रैक्टर रैली हो रही है। दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है। पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील है। मंगलवार को आंदोलन का 62वां दिन है। गणतंत्र दिवस की परेड से पहले ही किसानों ने अपना ट्रैक्टर मार्च निकालना शुरू कर दिया है। मुकरबा चौक से किसानों ने रिंग रोड की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। शुरुआती बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की गई। रिंग रोड पर करीब 200 से ज्यादा किसानों के वाहन आगे बढ़े हैं। कुछ सिख किसानों ने पुलिस की बस पर लाठियों से अटैक किया है। पुलिस की तरफ से दी गई सभी गाइडलाइन को यहां नजरअंदाज किया जा रहा है।