अवैध रेत उत्खनन से शासन को हो रही राजस्व की हानि
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। साल्हेभाट तारसगांव नदी से अंदर ही अंदर कोकड़ी ग्राम पंचायत के रास्ते ट्रैक्टरों से रेत की चोरी की जा रही हैं। इससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोकड़ी ग्राम पंचायत के रास्ते अंदर ही अंदर साल्हेभाट व तारसगांव के बीच नदी से अवैध तरीके से रेत का परिवहन हो रहा है। खनिज विभाग द्वारा समय-समय में कार्यवाही के बाद फिर चुप्पी साधने के बाद रेत तस्कर फिर सक्रिय हो जाते है। इससे शासन को लाखों की क्षति हो रही है।