किसान आंदोलन के कारण पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। किसान आंदोलन के कारण 27 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह 29 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी। यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी।