गणतंत्र दिवस करीब, किसानों की ट्रेक्टर रैली से यूपी, दिल्ली व हरियाणा पुलिस की सांस फूली, रैली रद्द करने कोशिश जारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। किसानों की ट्रैक्टर रैली तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। किसानों की ट्रैक्टर रैली रद्द कराने के लिए किसान नेता और पुलिस के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। लेकिन कोई ठोस हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस चाहती है कि गणतंत्र दिवस पर किसान बाहरी रिंग रोड पर अपनी ट्रैक्टर रैली निकाल ले लेकिन किसान नेता अड़े हुए हैं कि वे दिल्ली के अंदर ही ट्रेक्टर रैली निकालेंगे। इधर इस मामले में कोर्ट ने भी दखल देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से पुलिस लगातार किसान नेताओं से चर्चा कर रही है। लेकिन दोनों ही पक्ष के अड़े रहने के कारण कोई बीच का रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा है। जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस करीब आता जा रहा है वैसे वैसे पुलिस की सांस अटकती जा रही है। पुलिस सुरक्षा की दुहाई देकर भी किसानों से रैली टालने की अपील कर चुकी है लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि वे गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र को सलाम करने के लिए ट्रैक्टर रैली निकालकर रहेंगे। टकराव की स्थिति बनी हुई है और हल कोई निकलता दिख नहीं रहा है इस मामले में आज भी चर्चा होनी है देखते हैं क्या हल निकलता है।