Video: पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। जिला पुलिस ने रविवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। इसमें एसपी सहित आला अधिकारी शामिल हुए। रैली का मकसद लोगों को कोरोना वायरस से लिए बचाव के लिए संदेश देना था। इस अवसर पर दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सबसे बड़े हथियार हैं मास्क व सैनिटाइजर,जिसका उपयोग जनता को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। इसी संदेश के साथ हम यह रैली निकाल रहे हैं ताकि लोगों में जागरूकता फैल सके। रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए वापस एसपी कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली का आयोजन रोज दुर्ग डिवीजन के तीनों जोनों में लॉक डाउन के दौरान किया जाएगा।