अवैध रेत खनन पर पुलिस की कार्रवाई
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बालोद। गुंडरदेही के रंगकठेरा तांदुला घाट से अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायत पर रात्रि में गुंडरदेही थाने के पेट्रोलियम टीम ने दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी अवैध रेत परिवहन करते मिला। धारा 102 के अंतर्गत ट्रैक्टर जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग बालोद को भेजा जा रहा है।
शब्बीर रिजवी की रिपोर्ट