गांधी जयंती पर कोरिया को लिया प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोरिया। कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट कैंपस में महात्मा गांधी की प्रतिमा माल्यापर्ण कर स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त कोरिया बनाने का संकल्प लिया गया। कोरिया कलेक्टर ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में वैजयंती तिवारी, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र तिवारी,आशीष डबडे, दीपक गुप्ता,जिला प्रशासन के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी चंद्र सिसोदिया एवं कर्मचारी सहित अनेक संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।