प्रदूषण नियंत्रण करने में बने भागीदार : मोहन वर्ल्यानी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। प्रकृति की ओर सोसाइटी के सचिव मोहन वर्ल्यानी ने सुझाव देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने में हर कोई मदद कर भागीदार बन सकता है। इसके लिए धूम्रपान कम से कम कर के बंद कर दे। पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिकल कारें, स्कूटर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके प्रदूषण को कम किया जा सकता है । घरों में ऐसे पांच जातियों के पौधे जिसमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन अरेकापाम, एलोवेरा , सेलिवया, तुलसी ,स्नेक प्लांट, ऑरेंज जरबेरा ,घर पर लगाकर ऑक्सीजन जोन बनाया जा सकता है। हवा और धूप से मिली ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। घर के आंगन में पत्तियों/ रसोई के कचरे से खाद बनाना शुरू करें ,जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। घर में पानी का इस्तेमाल कम से कम कर एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर पानी को बचाया जा सकता है। इस तरह से वायु प्रदूषण को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।