मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर में रिसाव से मची अफरा-तफरी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसीयू में ऑक्सीजन गैस के रिसाव का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से आग लग गई। इससे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आईसीयू में भर्ती 9 मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया और दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने हॉस्पिटल में रखे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना टल गई।