वन्य प्राणी वनों के है श्रृंगार,तख्ती लेकर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी,कर्मचारियों ने निकली रैली
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बीजापुर। बीजापुर वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया गया। गुरुवार को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन रैली निकाल कर किया गया। यह रैली भैरमगढ़ में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी, कर्मचारियों ने निकाली। रैली के माध्यम से वन्यप्राणियों के रक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। रैली में जनता से अपील की गई कि वन्य प्राणियों के रक्षा करने,अवैध शिकार बंद करने,वन्य जीवों से प्रेम करने, वन्य जीवों की रक्षा देश की रक्षा,वन्य प्राणी वनों के श्रृंगार जैसे नारे और तख्ती लेकर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी,कर्मचारियों ने रैली निकाली। यह रैली वनपरिक्षेत्र कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई। इस अवसर पर विभाग के उपसंचालक एनके शर्मा,एसडीओ आरएस वट्टी, रेंजर जेके साहू,एनपी शर्मा,कमल कश्यप,सत्यनारायण पुजारी और कर्मचारी मौजूद रहे।