छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर 29 मार्च की स्थिति में नई मेडिकल बुलेटिन जारी, अब तक 521 की हुई सैम्पलिंग
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई की ओर से कोरोना वायरस की प्रदेश में स्थिति पर मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है। रविवार 29 मार्च शाम 7 बजे तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 521 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैम्पल जांच की गई है। 488 सैम्पल के परिणाम आए जिसमें 481 निगेटिव परिणाम हैं। 7 परिणाम पॉजिटिव हैं, जबकि 33 सैम्पल की जांच की जा रही है। वर्तमान में रायपुर एम्स में 5, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 1 और अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 1 मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। मेडिकल बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें...