देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी, मौतों की संख्या भी घटी
/ भिन्न राष्ट्रीय
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी के बीच इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.03 फीसदी रह गई है। वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या फिर 200 से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16,946 नए मामले सामने आए जिसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 12 हजार से अधिक हो गई है। इसी दौरान 17,652 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार 763 हो गई और रिकवरी दर बढ़कर 96.52 प्रतिशत हो गई। सक्रिय मामले 904 कम होकर 2.13 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 198 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 51 हजार 727 हो गया है। मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।