नरेंद्र मोदी ने जताया अजीत जोगी के निधन पर शोक, कहा-उनके निधन से दुखी हूं,परिवार के प्रति संवेदनाएं
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'अजीत जोगी को जनसेवा का शौक था। इस जुनून ने उन्हें एक मेहनती नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता बनाया। वह गरीबों, विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना।'
भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उनकी पत्नी रेणु जोगी कोटा क्षेत्र से विधायक हैं। जोगी वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक इस पद पर रहे।