Breaking: छत्तीसगढ़ में फिर दिनभर में मिले 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस, 34 नए मरीजों की पहचान
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार दिनभर में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। सोमवार को अब तक 101 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी-अभी 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें जिला दुर्ग से 21, बलौदाबाजार से 8 और रायपुर से 5 मरीज शामिल है। इससे पहले देर शाम जारी बुलेटिन में 67 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। 82 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 632 पहुंच चुकी है।