केरल में 15 मई की जगह 27 तक दस्तक दे सकता है मानसून
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली/रायपुर। भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा माने जाने वाला दक्षिण पश्चिम में 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है। वैसे तो केरल में मानसून का आगमन आमतौर पर एक जून को होता है। मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 15 मई तक मानुसून के आगमन का अनुमान है।