क्रिकेटरों को आए अंजान नंबर से मैसेज, बीसीसीआई ने शुरू की मामले की जांच
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटरों को अंजान नंबर से मैसेज आने की खबर मिलने के बाद बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के कुछ खिलाड़ियों को अंजान लोग व्हॉट्सएप पर मैसेज कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने खुद इस बात की जानकारी दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट को जब खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें अंजान लोगों के मैसेज आ रहे हैं तो इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी गई। एंटी करप्शन यूनिट के चीफ अजीत सिंह ने बताया, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के कुछ खिलाड़ियों को मैसेज आए हैं। हम इन नंबरों को ट्रैक कर संदेश भेजने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।