मेधावी स्नेह गुप्ता को मिला गोल्ड मेडल, गौरेला पेंड्रा मरवाही का बढ़ाया मान
/ भिन्न छत्तीसगढ़
पेंड्रा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में ऑनलाइन तृतीय दीक्षांत समारोह में पेंड्रा की बेटी स्नेह गुप्ता को भूगोल विषय में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन तृतीय दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक की ऑनलाइन मौजूदगी में पेंड्रा की बेटी स्नेह गुप्ता को गोल्ड मेडल मिला। स्नेह गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। स्नेह की इस उपलब्धि से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का नाम रोशन हुआ है।
स्नेह गुप्ता ने सन् 2012 में कक्षा बारहवीं में आर्ट्स विषय में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक 92.40 प्रतिशत हासिल करने पर तत्कालीन राज्यपाल शेखर दत्त द्वारा भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में द्वितीय दीक्षांत समारोह 2016 में बैचलर ऑफ आर्ट्स में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोल्ड मेडल प्रदान किया था।