महापौर ने की नगरीय निकाय मंत्री से मुलाकात,रखी राशि की मांग
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने महापौर परिषद के सदस्यों के साथ दुर्ग प्रवास पर पहुंचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डाॅ.शिवकुमार डहरिया से मुलाकात की। उन्होनें नगर निगम दुर्ग में 14 वें वित आयोग मद से किये जाने वाले विकास और निर्माण कार्यो से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान सभापति राजेश यादव, लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, संजय कोहले, भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर,जमुना साहू,सत्यवती वर्मा,जयश्री जोशी, हमीद खोखर, अनूप चंदानियाॅ, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। महापौर बाकलीवाल ने डाॅ. डहरिया को बताया कि नगर निगम दुर्ग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य कराया जाना है । इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन को प्रेषित किया गया है। इसकी स्वीकृति एवं अनुदान वर्तमान तक अप्राप्त है। नई परिषद आने के बाद जनभावना के अनुरुप शहर में लंबित मांगों को पूर्ण किया जाना है।
परन्तु वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने से शहर विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होनें बताया गंजपारा चौक से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग, गौरव पथ हिन्दी भवन से उतई रेल्वे क्रासिंग तक, तथा पटरीपार वार्ड एवं बोरसी पोटिया क्षेत्र में जलभराव के निदान के लिए नाला और नाला निर्माण के लिए कुल 1836.56 लाख रु0 राशि की आवश्यकता है। उन्होनें कहा 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत राशि 6326.05 लाख में से अमृत मिशन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन को कुल राशि 4144.91 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसमें से वर्तमान में 1836.56 लाख की राशि शेष है। इसके अलावा म्यूनिसिपल साॅलिड वेस्ट अंतर्गत आवंटित राशि में से वर्तमान में 344.59 लाख उपलब्ध है इसके अंतर्गत पांच स्थानों पर एसएलआरएम सेंटर एवं पशुधन अपशिष्ठ के निस्तारीकरण कार्य व कम्पोस्ट टांका शेड निर्माण, दो जेसीबी मशीन क्रय, एएस्टीपी निर्माण, 10 नगर टाटा एस क्रय, और 2 नग ट्रैक्टर एवं हाईड्रोलिक टाली क्रय प्रस्तावित है ।