कोरोना महामारी में सेवा देने वाले निगम कर्मचारी का महापौर ने किया सम्मान
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। वैसे तो साल 2020 कई परेशानियों का सबक बना लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती लोगों के लिए कोरोनावायरस के रूप में सामने आई। प्रशासनिक अधिकारी,चिकित्सा विभाग,पुलिस विभाग ने जमकर लोगों के लिए और उनके स्वास्थ्य के लिए दिन-रात ना देखते हुए अपना कार्य किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन नगर निगम में कार्यरत शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक अभियंता वर्ग 3 में कार्यरत दिन रात ना देखते हुए प्रशासन और निगम के बताए गए कामों को सुचारू और सही ढंग से संपूर्ण करने की जी तोड़ कोशिश की। लोगों तक जागरूकता पहुंचाना हो,सैनिटाइजर वितरण हो, मास्क वितरण हो या अपने जोन 4 में दिए जा रहे कामों को ठीक ढंग से करना हो, सभी काम में उन्होंने अपनी प्रमुख और साहसी भूमिका निभाई। जहां लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए घर से निकलने में डर रहे थे वहीँ अपने स्वास्थ्य को ना देखते हुए शैलेंद्र कुमार मिश्रा कोरोना वॉरियर बन कर रोजमर्रा की तरह अपनी सेवा और अपना कार्य मैं कार्यरत थे। इसी सेवा को देखते हुए शनिवार को ज़ोन 4 में उन्हें महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद दुबे ने सम्मानित किया। इस उपलक्ष में जोन के और भी लोग मौजूद थे।