महापौर हेमा देशमुख ने महिला जिम व पार्षद कार्यालय का किया लोकार्पण
/ भिन्न छत्तीसगढ़
राजनांदगांव। संविधान दिवस पर महापौर हेमा देशमुख ने डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड नं. 12 स्थित शिक्षक नगर में अधोसंरचना मद से निर्मित महिला जिम व पार्षद कार्यालय का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, वार्ड पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद पूर्णिमा नागदेव नामांकित पार्षद ऐजाजुर रहमान व प्रभात गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया,जिसमें हमें सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार की अभिव्यक्ति के साथ साथ महिला सशक्तिकरण का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि महिला जिम खुल जाने से वार्ड की महिलाओं को शारीरिक व्यायाम करने में सुविधा होगी और इसी प्रकार वार्ड कार्यालय खुलने से वार्डवासियों की समस्याओं का वार्ड में ही निराकरण होगा। राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर के बताये रास्तों पर हमें चलना है। उनके द्वारा बनाये गये संविधान को आज ही के दिन अंगीकृत किया गया, जिसमें व्यक्ति के साथ साथ समाज का हित समाहित है। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।