महाअष्टमी आज, पंडालों में हो रहा हवन, कोविड-19 के गाइडलाइन का हो रहा पालन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित हुई। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पंडालों में भीड़ देखने को नहीं मिली साथ ही पंडालों में कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन हुआ। पुरानी बस्ती स्थित जागृति क्लब दुर्गा उत्सव समिति कायस्थ पारा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत शनिवार को महाअष्टमी पर हवन पूजन किया। इसमें समिति के सदस्य, मोहल्ले वासी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। बता दें कि विगत 29 वर्षों से लगातार जागृति क्लब दुर्गा उत्सव समिति ने विभिन्न रूप में माता की प्रतिमा स्थापित हो रही है।