ललित सुरजन पत्रकारिता की पूरी पाठशाला थेः धरमलाल कौशिक
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने देशबंधु पत्र समूह के प्रमुख ललित सुरजन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने पत्रकारिता की नयी पौध को पल्लवित किया। इसके कारण प्रदेश की पत्रकारिता को और मजूबती मिली है। वे पत्रकारिता की एक पाठशाला थे, जिससे अनेक सफल पत्रकार तैयार हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने स्व. ललित सुरजन को विनम्र श्रद्धांजलि आर्पित की है।