सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुलने के फैसले से व्यापार जगत में हर्ष,रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जताया आभार
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण और लॉक डाउन के बाद ठप्प पड़ी आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करते हुए अब प्रदेश में सप्ताह के पूरे 6 दिन दुकानें खोले जाने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है। इसके लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी और अनिल कुचेरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी। रोज कमाने-खाने को फिर से रोजगार मिलेगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। निम्न शर्तों के साथ पहले जहां राज्य सरकार ने सराफा की दुकानों को दो दिन खोलने का आदेश दिया था, उसका सराफा कारोबारियों ने पूरा पालन किया। 6 दिन दुकानें खोलने का निर्णय आते ही पूरे सराफा एसोसिएशन के साथ ही व्यापार जगत में खुशी का माहौल है। रायपुर सराफा एसोसिएशन ने सराफा कारोबारियों से कहा है कि वे अपनी दुकानों में ग्राहकों से शारीरिक दूरी बनाते हुए सैनिटाइजर और मॉस्क का उपयोग अनिर्वाय रूप करें।