झिरिया धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे बाबा की जयंती,महापौर ने कहा- बाबा स्वच्छता संदेश के दूत थे
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। शहर के आमातालाब रोड में झिरिया धोबी समाज भवन नयापारा, रामसागर पारा में संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता झिरिया धोबी समाज धमतरी के जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति अनुराग मसीह, जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी,पार्षद पूर्णिमा रजक एवं रामसागर पारा वार्ड पार्षद श्यामा साहू, झिरिया धोबी समाज धमतरी राज संरक्षक एवं महिला प्रकोष्ठ चित्रलेखा निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मंगलु निर्मलकर, जी.आर बंजारे थे। इस अवसर पर तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय महिला शालेय क्रिकेट में कप्तान ज्योति रजक का सम्मान किया गया।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि कर्मयोगी राष्ट्रसंत गाडगे बाबा सच्चे निष्काम कर्मयोगी थे। संत गाडगे बाबा स्वच्छता संदेश के दूत थे,जिन्होंने जहां-जहां जाते वहां-वहां सफाई के प्रति विशेष अभियान चलाते थे और अच्छाई और सच्चाई के रास्तों में चलने प्रेरित करते थे। उन्होंने महाराष्ट्र सहित देश में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण करवाया किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी। जो अपने आप में बेमिसाल है। महापौर ने कहा कि झिरिया धोबी समाज ने सामुदायिक भवन विस्तार के लिए राशि की मांग की है,जिस पर तीन लाख राशि की घोषणा करता हूं। उन्होंने नगर निगम के एक मणिकंचन केंद्र का नाम संत गाडगे बाबा के नाम से रखा जाने के लिए भी आश्वस्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागवत प्रसाद छाटा, मनराखन रजक, लक्ष्मण रजक, डमलेश कोसरिया, गुड्डा रजक, सागर निर्मलकर, विजय निर्मलकर, झाड़ू रजक, शुद्धू निर्मलकर, बसंत निर्मलकर, महेश निर्मलकर, सुदामा निर्मलकर, कार्तिक रजक, पंचू रजक एवं समाज गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।