अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : समाज कल्याण विभाग ने वृद्धजनों को भेंट की छड़ी, फल व सैनिटाइजर
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोरिया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बैकुंठपुर स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को समाज कल्याण विभाग ने छड़ी, फल, श्रीफल एवं सैनिटाइजर भेंट किए और बड़े-बुजुर्गों को सम्मानित किया। इस दौरान उपसंचालक ने बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और यथासंभव समस्या का निराकरण करने की बात कही। उपसंचालक श्याम सुंदर ने आवासीय वृद्धा आश्रम का अवलोकन किया एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, कल्पना चक्रवर्ती, सुमन लता, कविता सिंह, सीमा, छोटू महंत, वीरेंद्र सहित संस्था के प्रमुख-कर्मचारी तथा वृद्धजन उपस्थित रहे।