VIDEO: भारतीय कामगार ऑटो यूनियन ने 4 सूत्रीय मांगों को मनवाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। शिवसेना की कामगार इकाई कामगार सेना के ऑटो यूनियन ने बुधवार को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। रोज़मर्रा के दिनों में होने वाली परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। शिवसेना कामगार सेना के प्रभारी संतोष मार्कण्डेय, सह प्रभारी बल्लू जांगड़े और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया की कामगार ऑटो यूनियन में रायपुर शहर में करीब 5000 ऑटो चालक जुड़े हुए हैं। यूनियन के सभी सदस्यों कि मांग है कि शहर के सभी चौक चौराहांे पर ऑटो स्टैंड और ई-रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था की जाए। प्रमुखतः से जय स्तम्भ चौक, घडी चौक, मेकाहारा चौक, स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, माना, बस स्टैंड, पंडरी, शंकर नगर, तेलीबांधा, राजेंद्र नगर, भाटागांव इत्यादि। सभी ऑटो स्टैंड और ई-रिक्शा स्टैंड पर यात्री चढ़ाने और उतारने के लिए मार्किंग किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। शहर के अंदर चलने वाले सभी ऑटो को शहर का परमिट दिया जाए। सभी ऑटो की परमिट अवधी 15 वर्ष की जाए।