लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर सक्रिय माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुधवार को लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी बण्डी लेकाम उम्र 26 वर्ष ने लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। बंडी लेकाम ने माओवादियों के खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा यू.उदय किरण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के बाद आत्मसमर्पित माओवादी को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई।