निजी भूमि पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग,नगर निगम टीम ने की कार्रवाई, नींव को तोड़ा
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है। जोन 10 की टीम ने लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई है। दरअसल कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के दुर्गा विहार में 2 एकड़ निजी भूमि अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर जोन 10 की टीम ने जोन कमिश्नर अरुण साहू के नेतृत्व में कार्रवाई की और भूमि पर नींव निर्माण को थ्रीडी मशीन से तोड़ा। जोन कमिश्नर अरुण साहू ने निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा। भूमि स्वामी की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम अवैध प्लाटिंग करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करेगा।