एजाज ढेबर ने वार्ड 29 और 35 के सफाई सुपरवाइजरों को किया निलंबित, ठेका निरस्त करने दिए निर्देश
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने जोन 3 के गुरु गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 29 और जोन 4 के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों वार्डों के सफाई कामगारों की उपस्थिति ली। दोनों वार्डों में निर्धारित संख्या से कम संख्या में सफाई कामगार ड्यूटी पर रहने के कारण महापौर ढेबर ने इसे गंभीरता से लिया। उन वार्ड 29 के सफाई सुपरवाइजर ने वार्ड में 29 सफाई कामगारों के ड्यूटी पर उपस्थित होने की जानकारी दी। जबकि आकस्मिक निरीक्षण में 24 सफाई कामगार ही ड्यूटी पर मिले। सफाई कार्य में अनियमितता और लापरवाही पाकर महापौर ने वार्ड 29 के सफाई सुपरवाइजर सावन पात्रे को तत्काल निलंबित करने और वार्ड के सफाई ठेकेदार नवीन भारती को ठेका तत्काल निरस्त कर नई निविदा बुलवाने के निर्देश जोन 3 के जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही को दिए।
इसी प्रकार महापौर ने जोन 4 के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के सफाई कामगारों की भी आकस्मिक उपस्थिति ली। सफाई सुपरवाइजर को सफाई कामगारों की उपस्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। निर्धारित संख्या से कम सफाई कामगार औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में मिले। सफाई कामगारों को निर्धारित वर्दी में नहीं पाया गया। महापौर ने जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा और जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही को वार्ड सफाई सुपरवाइजर प्रकाश समुन्द्रे को तत्काल निलंबित करने और वार्ड के सफाई ठेकेदार कार्तिकेश्वर साहू का ठेका तत्काल निरस्त करके नई निविदा बुलवाना तय करने निर्देश दिए।