पूर्व सीएम के बेटे की शादी में लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी के बेटे निखिल कुमारास्वामी ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली है। उनकी शादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. कृष्णा की भतीजी से हुई है। इस शादी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन से यह कहकर इजाजत ली थी कि वह इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे मगर परिवार ऐसा करने में असफल रहा है। हालांकि कोरोना वायरस लॉक डाउन की वजह से मेहमानों की संख्या कम रही और लोगों के देखने के लिए मंडप के पास बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगाई गई थीं। बताया जा रहा है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर रामनगर स्थित फॉर्महाउस में यह शादी समारोह आयोजित हुआ। शादी में किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था।
बता दें कुमारास्वामी की तरफ से कहा गया था कि शादी में लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़े जाऐंगे इसके लिए हम वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
और किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा मगर परिवार वाले न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही किसी ने मास्क लगा रखा था।वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण ने कहा कि मैंने रामनगर के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मंगाई है। अगर हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी तो मैं पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा, अन्यथा यह सिस्टम का पूरा मजाक होगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने बेटे निखिल की शादी के दौरान दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ बिना सोचे कार्रवाई की जाएगी।