पुलिस कैंप खोलने के विरोध में जुटे सैकड़ों ग्रामीण, सड़कों पर किए गढ्ढे
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ककाड़ी और नहाड़ी में लगने वाले पुलिस कैंप के विरोध में सैकडों ग्रामीण फावड़ा, गैती, तगाड़ी, सब्बल लेकर महिला, पुरुष, बुजुर्ग, सड़क काटकर लगभग 5 किलोमीटर की सड़क पर सैकड़ों गढ्ढे बनाकर ग्रामीण कैंप खोलने का विरोध कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नहाड़ी में कैंप खोलने के विरोध के लिए नहाड़ी, ककाड़ी, बुरगुम, पोटाली, जबेली, गोण्डेरास, बर्रेम के ग्रामीण जमा हुए। राशन लेकर ग्रामीण टैंट लगाकर सड़क किनारे 4 दिनों से रुके हुए हैं। नहाड़ी से ककाड़ी तक की सड़क ग्रामीणों ने काट दी है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कैंप के विरोध के संबंध में कहा कि ग्रामीण सड़क काटकर विरोध करने के स्थान पर उनकी जो भी समस्या है, दंतेवाड़ा कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां-जहां कैंप की आवश्यकता होगी वहां-वहां कैंप लगाए जाएंगे। वैसे भी ग्राम नहाड़ी के सड़क का टेंडर लग चुका है।